यह प्रतियोगिता मेरे पूज्य दादा जी मास्टर भले राम (रिटायर्ड हेड मास्टर) की याद में आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य 10वीं और बारहवीं के बच्चों के बोर्ड पेपर की तैयारी को परखने और बच्चों में प्रतियोगिता का डर दूर करना है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेना पूर्णतया निःशुल्क है।
प्रथम पुरस्कार 3100
द्वितीय पुरस्कार 2100
तृतीय पुरस्कार 1100
चतुर्थ पुरस्कार 500
5वे से 10वे स्थान तक के बच्चों को आकर्षक पुरस्कार
यदि एक ही स्थान पर एक से अधिक बच्चे आते हैं तो इनाम आपस में बराबर बराबर बांट दिया जाएगा