‘साहित्य मंथन’ हमारी एक कोशिश है, जिसमें हम आपको रू ब रू करवाएँगे, हिंदुस्तानी साहित्य के आकाश के कुछ ऐसे सितारों से , जो अपनी लेखनी की चमक से , हिंदुस्तानी साहित्य का अटूट हिस्सा बन चुके हैं।
‘साहित्य मंथन’ में हम कभी उन्हीं सितारों की लिखी हुई कहानियों पर बात करेंगे, तो कभी कविताओं पर, कभी नाटकों पर तो कभी उनकी ज़िंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर| हिन्दुस्तानी भाषा में लिखा हुआ साहित्य समुद्र के समान अथाह है, हमारी कोशिश यही रहेगी के उस के अधिक से अधिक अंशों को अपने श्रोताओं तक पहुँचाया जाए, ताकि इस साहित्य मंथन से निकलने वाले मानवीय संवेदनाओं रूपी अमृत का फ़ायदा ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँच सके।
Entry Fee: Rs. 150/-