चखुल की ओर से आप सभी को आमंत्रण है कुछ आपकी बातें कहने और सुनने का।
चखुल उत्तराखंड के बारे में बात करने, साझा करने, चर्चा करने, संवाद करने का एक मंच है - जहां उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक कला, पौराणिक कथा, इतिहास, समकालीन मुद्दे, रचनात्मक प्रतिभाएं प्रदर्शित हो सकें। साथ ही हम बच्चों की शिक्षा और पूर्ण विकास के लिए भी कार्य करते हैं।
उत्तराखंड जहां जितने प्यारे दृश्य उतने प्यारे लोग हैं और उतनी ही प्यारी यहां की संस्कृति है।
जहां कण कण में देवी देवता बसे और इसे देव भूमि नाम दिया है।
आओ ईन पहाड़ों के प्यार को एक दूसरे से साझा करें और लोगों तक पहुंचाते हैं।
अगर आपके पास है दिल खोलकर के बातें तो यह मंच आपका दिल खोलकर इंतजार कर रहा है।
हर एक कलाकार को 3 मिनट(stand up comedy के लिये 10minute) दिए जायेंगे अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए।
आप अपनी कोई 1 या 2 रचनाएं प्रस्तुत कर सकते हैं।
ध्यान दें की आप कविता, stand up comedy, गीत, संगीत व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सकते हैं। कला उत्तराखंड से जुड़ी हुई या उसे बाहर की भी हो सकती है।
हिंदी और अंग्रेजी में रचनात्मक रचनाओं का स्वागत है लेकिन हम लोगों को गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी और उत्तराखंड की अन्य स्थानीय बोलियों में भी रचनाओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इस सफर की शुरुआत वादियों के शहर देहरादून से हुई और अब दिल वालों के शहर दिल्ली से होते हुए आगे चलते हुए पूरे उत्तराखंड के अलग अलग कस्बों तक जाएगी।
Registeration ₹99/- and ₹149/- only
Note: कार्यक्रम के दौरान एक सरकारी फोटो id proof को साथ लाना जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9999093615