यदि आप या आप का कोई जानने वाले को इनमें से कोई भी परेशानियाँ हो तो आप मिडलैंड हैल्थकेयर, के इस शिविर में हमारे चिकित्सक, डॉ. खालिद (एम. बी.बी. इस, एम. एस. (१४+ वर्षों का अनुभव)) से निःशुल्क सलाह ले सकते हैं |
- मल त्याग के दौरान ख़ून आना
- गुदा से एक बलगम जैसा स्त्राव निकलना
- गुदा के पास एक दर्दनाक सूजन या गांठ या मस्से का होना
- मल में जलन एवं दर्द
- मलाशय का बाहर निकलना
- कब्ज
- बवासीर, फिशर
- फिस्टुला, साइनस
- पाइलोनाइडल साइनस (रीड्ड की हड्डी के पास नासूर)
- हॉर्निआ
- अपेंडिक्स
- बच्चेदानी (गर्भाशय) में समस्या
- ओवेरियन (अंडाशय) सिस्ट
- रक्टल प्रोलैप्स
इस शिविर में आप कम से कम खर्चे में अपनी समस्याओं का उपचार भी करा सकते हैं। जैसे
- आधुनिक तकनीक द्वारा पाइल्स व फिशर का संपूर्ण इलाज
- दूरबीन विधि (लैप्रोस्कोपिक) द्वारा पित्त की थैली (गॉल ब्लैडर) का ऑपरेशन
- दूरबीन विधि द्वारा हॉर्निआ व अपेंडिक्स का ऑपरेशन
- दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी (गर्भाशय) का ऑपरेशन
- दूरबीन विधि द्वारा ओवेरियन (अंडाशय) सिस्ट का ऑपरेशन
- दूरबीन विधि द्वारा रेक्टल प्रोलैप्स का संपूर्ण इलाज